“प्राचार्य ने स्वयंसेवकों को हरी झंडी दिखाकर शिविर स्थल ग्राम चंदावड के लिए किया प्रस्थान

धामनोद/सुनील सन्नी रिपोर्टर 9752452089(SRLIVEMP)
शासकीय महाविद्यालय धामनोद की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई का सात दिवसीय शिविर ग्राम चंदावड में दिनांक 12/ 12/ 2023 से 18/ 12/ 2023 तक आयोजित किया जा रहा है। शिविर स्थल पर पहुंचने पर शासकीय माध्यमिक विद्यालय चंदावड की छात्राओं ने स्वयंसेवकों का तिलक से स्वागत किया इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानपाठक श्री राम सिंह मुवेल, समस्त स्टॉफ और जन शिक्षक श्री संतोष कुमार केवड़ा का विशेष सहयोग रहा। शिविर के दौरान स्वयंसेवक मतदाता जागरूकता, विकसित भारत योजना का प्रचार प्रसार, स्वच्छता, वृक्षारोपण, जल संरक्षण, शाला त्यागी बच्चों को चिन्हित कर स्कूल जाने हेतु प्रेरित करने आदि गतिविधियों को संचालित करेंगे। शिविर स्थल पर पहुंचकर स्वयंसेवकों ने अपने निवास परिसर शासकीय माध्यमिक विद्यालय चंदावड के परिसर की साफ सफाई कर शिविर को व्यवस्थित संचालित करने के लिए आवश्यक व्यवस्थाओं की तैयारी की महाविद्यालय की प्राचार्य डॉक्टर श्रीमती वीणा बरडे ने स्वयंसेवकों को हरी झंडी दिखाकर शिविर स्थल के लिए प्रस्थान करवाया। इस अवसर पर महाविद्यालय के वरिष्ठ प्राध्यापक प्रोफेसर अभय सिंह मंडलोई, डॉ बी एस डावर, डॉ रंजीता वास्केल, डॉ एस आर बघेल, प्रोफेसर भगवान सिंह सोलंकी, डॉ राधा चौहान कार्यालय स्टाफ और अतिथि विद्वान सहित समस्त स्टॉफ उपस्थित रहा। शिविर में शिविर नायक प्रीति शर्मा, चंदन बघेल, अर्पित मलतारे, सोनू गिरवाल, महादेव बडोले, शुभम यादव के नेतृत्व में स्वयंसेवक अंतिम केवट रानी केवट मोना चौहान मुस्कान चौहान आदि स्वयंसेवक अपनी गतिविधियों को संचालित करेंगे। शिविर का संचालन श्री मुकेश शर्मा प्रयोगशाला परिचारक के सहयोग से कार्यक्रम अधिकारी डॉ आर के रावत द्वारा किया जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!