कैलाश मुकाती वीआईपी की रिपोर्ट 9993567482
मनावर/धार [SRLIVEMP]
शनिवार शाम तेज हवा आंधी तूफान व बारिश के चलते ग्राम धनखेड़ी में लगा मोबाईल टॉवर गिर गया।
तेज आंधी तूफान के साथ-साथ ओले वह बारिश हुई हवा इतनी तेज थी की मोबाइल का टावर खिलौने की तरह नीचे आ गिरा। वही टावर के पास में कुछ लोग भी रह रहे थे, अचानक तेज हवा से टावर नीचे गिर गया गनीमत रही है टॉवर मकान की दूसरी तरफ गिरा यदि मकान के ऊपर गिरता तो हादसा बड़ा हो सकता था और किसी की जान जा सकती थी। दूसरी ओर लोगों के मकान कि छत तक नहीं है खाने पीने का सामान भी पूरी तरीके से बिखरा पड़ा है बताया जा रहा है कि ग्राम धनखेड़ी गांव में जिओ कंपनी का टावर लगा हुआ था।टॉवर गिरने से कोई जनहानि नही हुई है,यदि हवा का रुख दूसरी तरफ होकर लोगों के मकानों पर गिरता तो शायद लोगों की जान जा सकती थी।
मौके पर आए टावर कंपनी के कर्मचारियों से जब बात करने की कोशिश की तो वह जवाब देने से बचते नजर आए।