13 मई लोकसभा चुनाव के लिए मतदान दल कर्मचारी सामग्री लेकर हुए रवाना।

कैलाश मुकाती VIP मनावर/धार[SRLIVEMP]

मनावर – 13 मई को होने वाले लोकसभा चुनाव को लेकर मतदान की आवश्यक सामग्री लेकर दल अपने अपने गंतव्यों की ओर रवाना हो गए। कुल 261 मतदान दलों को चुनाव के लिए चुनाव सामग्री 16 कक्ष में बिठाकर 261 मतदान दलों को चुनाव सामग्री वितरण कर वाहनों से मतदान दलों को चुनाव केंद्र के लिए रवाना किया गया।
सहायक निर्वाचन अधिकारी राहुल गुप्ता ने बताया कि सुबह सात बजे से लेकर दस बजे तक सभी आवश्यक सामग्री वितरित कर दी गई ओर लगभग सभी अपने अपने गंतव्य स्थान पर सकुशल पहुंच चुके हैं। सारी व्यवस्था बढ़िया हो रही है कही कोई दिक्कत नहीं है।
थाना प्रभारी कमलेश सिंगार ने बताया कि 13 मई को चुनाव को लेकर मनावर विधानसभा क्षेत्र के 261 मतदान केंद्रों पर 6 सो 60 पुलिस कर्मियों को दिशा निर्देश देकर रवाना कर दिये गए हैं।

गौरतलब है कि मनावर लोकसभा चुनाव के मतदान को लेकर प्रशासनिक स्तर पर करीब करीब सभी तैयारियां पूर्ण की जा चुकी है। चुनावी प्रचार का शोरगुल भी थम गया है। एसडीएम राहुल गुप्ता, तहसीलदार दिनेश सोनरतिया ने बताया कि 261 मतदान केंद्रों के लिए 287 मतदान दलों का गठन किया गया है।जिसमें 26 दल रिजर्व रखे गए हैं। कुल 1435 कर्मचारी तैनात किए गए है। जिनमें से 130 कर्मचारी रिजर्व श्रेणी में है। इसके अलावा मतदान केंद्र पर बिएलओ ,आंगनबाड़ी सहायिका व कार्यकर्ता, पुलिस जवान आदि की ड्यूटी रहेगी। 26 सेक्टर अधिकारियों का दल मतदान केद्रो की निगरानी करेगा।

सोमवार को सुबह 5 30 बजे मतदान दल माकपोल करेंगे। डमी वोट डालकर ईवीएम मशीन की जांच की जाएगी। प्रातः 7 बजे से लेकर शाम के 6 तक मतदान होगा। रविवार सुबह 7 बजे सभी मतदान दल के कर्मचारी स्ट्रांग रूम शासकीय महाविद्यालय आएंगे जहां पर उन्हें अलग-अलग कक्षो में बिठाकर चुनाव सामग्री का वितरण कर उन्हें अपने मतदान केंद्र पर बसों के माध्यम से पहुंचाया जाएगा। जिले से प्राप्त डिकोडिंग के आधार पर इसी समय मतदान दलों को उनका मतदान केंद्र बताया जाएगा। तहसीलदार सोनरतिया ने बताया कि यदि किसी भी मतदाता को किसी प्रकार की दिक्कत या शिकायत हो तो उसके लिए कंट्रोल रूम के नंबर 7898431498 पर कॉल कर सकते है।


जनपद सीईओ अशोक जैन ने बताया कि भीषण गर्मी को देखते हुए मतदान केंद्रों पर माकुल प्रबंध किए गए हैं। छाव के लिए टेंट,शीतल जल, फर्नीचर दिव्यांग और बुजुर्गों के लिए व्हीलचेयर तथा शिशु माता के लिए आंचल कक्ष आदि की व्यवस्था की गई है। बीएमओ संजय मुवेल ने बताया कि 26 सेक्टर अधिकारियों के साथ 26 मेडिकल टीम रहेगी। इसके अलावा एंबुलेंस और एम्बुलेंस 108 के प्रबंध किए गए हैं
थाना प्रभारी कमलेश सिंघार ने बताया कि चुनाव को लेकर कुल 700 पुलिस कर्मचारियों, अधिकारियों को तैनात किया गया है। एसडीएम राहुल गुप्ता, एसडीओपी अंकित सोनी, तहसीलदार दिनेश सोनरतिया, नायब तहसीलदार सरिता गामड़ के मार्गदर्शन व थाना प्रभारी के नेतृत्व मे मनावर सहित बाकानेर, उमरबन और सिंघाना में पुलिस थाना मनावर, होमगार्ड जबलपुर व राजस्थान के पुलिस जवानों के साथ फ्लैग मार्च निकाला गया। फ्लैग मार्च का लोगों ने जगह-जगह स्वागत और सम्मान किया। करीब 200 पुलिस जवान फ्लैग मार्च में शामिल रहे। सिंघार ने कहा की सभी मतदाता निर्भीक होकर बिना किसी दबाव में आए निष्पक्ष मतदान करे।

वही इस बार के लोकसभा चुनाव में 30 से 39 वर्ष के बीच के मतदाताओं की संख्या 76,4,44 सबसे ज्यादा है। वही 100 से 109 वर्षों के बीच सबसे कम केवल 18 मतदाता है। इसके अलावा 18 से 19 वर्ष के बीच नव मतदाताओं की संख्या 7828 , 20 से 29 वर्ष के बीच 60,781, 40 से 49 वर्षों के बीच 46,156, 50 से 59 वर्ष के बीच 29,774, 60 से 69 वर्षों के बीच 14,725, 70 से 79 वर्ष के बीच 5587, 80 से 89 वर्ष के बीच 1,487, 90 से 99 वर्ष के बीच 222 कुल 2,43,022मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!