मराठवाडा प्रदेश में आपत्कालीन गारपिटसे खेतीका नुकसान, किसान निराशा की स्थिति मे

छत्रपती संभाजीनगर दिनांक 30 प्रतिनिधी. एप्रिल महिने के आखरी सप्ताह महाराष्ट्र के विभिन्न क्षेत्रफळ आकस्मित बर्फ वारी होने के कारण कृषी क्षेत्र का बडा नुकसान हो गया है / मराठवाडा प्रदेश में पिछले तीन दिन से हो रही भरपूर नांदेड लातूर धाराशिव हिंगोली परभणी, इस 8 जुलै बडी मात्रा मे किसान का नुकसान होने का अनुमान स्पष्ट हुआ है राजकीय मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे सभी किसान को मदत करे ऐसी मांग चल रही है /

पिछले तीन दिन से मराठवाडा सभी जीलो मे आकस्मित बर्फ वारी और जलद गती से चलने वाला हवा का तुफान उमर पडा है / बिजली गिरने की दुर्घटना अनेक स्थानो पर हो गई है / चार किसानो का बिजली गिरने के कारण मृत्यू हो गया है लातूर जिले के निलंगा तहसील क्षेत्र में मुबारकपूर तांडा स्थानपर बकरी या चलाने वाली एक लडकी का बिजली गिरने के कारण मृत्यू हो गया है लातूर जिले के देवणी शिरूर अनंतपाळ जळकोट चाकूर औसा उदगीर इस क्षेत्र में बडी मात्रा मे जो रोके हवा का तुफान और बर्फ बारिश से बहुत नुकसान सामने आया है इसमे पत्रे के घर का बडा नुकसान हो गया है कृषी क्षेत्र को किसान वर्ग को बडी मात्रा मे नुकसान जिल्हा पडा है राज्य प्रशासन और विभागीय आयुक्त तथा 26 जिल्हे के जिल्हाधिकारी इस नुकसान का पंचनामा करते हुए शासन की और से किसान को जल्दी से जल्दी मदत दे ऐसी मांग कृषी क्षेत्र की जानकारी करते चले आ रहे है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!