महाराष्ट्र में केसर आम लोकप्रिय हैं, कोंकण आम लोगों द्वारा पसंद किए जाते हैं
तुलजापुर दिनांक 30 रिपोटर
10वीं और 12वीं की परीक्षा खत्म होने के बाद जहां सभी बच्चे कंपनी की छुट्टियों का लुत्फ उठा रहे हैं, वहीं गर्मी की छुट्टियों में कोंकण आम महाराष्ट्र के अलग-अलग हिस्सों में पहुंच चुका है।
कोंकण के केसर और हापु के अलावा हर जिले के स्थानीय आम बाजार में आ गए हैं। आम ने पूरी तरह से फल बाजार पर कब्जा कर लिया है। बाजार में आम 100 रुपए किलो से लेकर 600 रुपए किलो तक मिल रहे हैं। ग्रामीण इलाकों में भी आम हाल के दिनों में दर्जनों की जगह किलो आम बिक रहे हैं।
सोलापुर के तीन जिलों धाराशिव लातूर में यह देखा गया है कि केसर आम को सबसे ज्यादा तरजीह दी जाती है, केसर आम 10 रुपये प्रति किलो के भाव पर उपलब्ध है l