सामुदायिक स्वास्थ केंद्र धामनोद…अव्यवस्थाओ के बीच में…..देश का आने वाला भविष्य…

सुनील सन्नी रिपोर्टर 9752452089

धामनोद[SRLIVEMP]शासन जज्जा बच्चा स्वास्थ सेवाओं के लिए मां बच्चे को किसी प्रकार की असुविधा ना हो ।इसके लिए कई योजनाओं निकाली है। उक्त योजनाए कागज़ पर ही पूर्ण हो जाती है। धरातल पर नहीं। हम बात कर रहे समुदाय स्वास्थ केंद्र धामनोद की जहां पर गुरुवार गर्भवती महिलाओ के लिए जांच परीक्षण शिविर रखा गया था। उक्त शिविर संजय नगर स्थित सामुदायिक स्वास्थ केंद्र मे रखा गया था। जहां पर दूर –दूर से गभर्वती महिलाएं आई। किंतु स्वास्थ केंद्र में पदस्य अधिकारी, कर्मचारी पंखे और एयर कंडीशन वाले अपने केबिन में कार्य करते नज़र आए। किन्तु इतनी भीषण गर्मी में गर्भवती महिलाएं बिना किसी सुरक्षा के अपनी और अपने आने वाले बच्चे की जान जोखिम में डालकर फर्श पर जहा डस्टबिन रखा हुआ रहता है । वहा बैठते हुए नज़र आए। जबकि अस्पताल में पैथोलॉजी केबिन में रखे डस्टबिन में किसी जानलेवा ज़हर से कम नहीं होते है।

पैथोलॉजी में जिम्मेदारों का महिलाओ को अधूरा जवाब:–भीषण गर्मी करीब दो बजे महिलाएं जब जांच के लिए आई । जांच के बाद ब्लड टेस्ट की पर्ची बना कर दी। बल्ड टेस्ट पैथोलॉजी में पर्ची देखे बिना गर्भवती महिलाओं को यह कह कर टाल दिया की अभी समय लगेगा। हमें रिपोर्ट एंट्री करके पर्चियां वितरण करना है। जबकी लैब में सेंपल, टेकेशियन, डाटा ऑपरेटर आदि सभी का स्टॉप अलग –अलग होता है। उसके बावजूद यहां ज़िम्मेदार अपनी जिम्मेदारी से पल्ला झाड़ते हुए नजर आए।

वर्जन,
आपके द्वारा हमें जानकारी प्राप्त हुई है। हमारे पास पर्याप्त कुर्सीया है। लैब में जिनके द्वारा इस तरीके से बात की है उनसे भी बात की जाएगी।निश्चिंत रहीए अगली बार इस प्रकार का विषय। सामने नहीं आएगा।

कृति बोरासी,सी बी एम ओ, धामनोद

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!